शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि बागवानों के सेब को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक कोल्ड स्टोर बनाए जाएंगे। सरकार दिल्ली के कुंडली में भी कोल्ड स्टोर बनाएगी, जहां बागवान अपने सेब का भंडारण कर सकेंगे। यह बात मंगलवार को शिमला जिले की कोटखाई तहसील की क्यारी पंचायत में बीते दिनों बारिश से हुए भारी नुकसान का जायजा लेने के दौरान सीएम ने कही। सुक्खू ने कहा कि सरकार ने सेब उत्पादक क्षेत्रों की सड़कों की बहाली के लिए 110 करोड़ रुपये जारी किए हैं। जुब्बल-कोटखाई के लिए भी चार करोड़ दिए हैं। सीएम ने भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मकानों और सड़कों का मौके पर जायजा लिया। सड़क क्षतिग्रस्त होने से सीएम एक किलोमीटर पैदल चलकर क्यारी पहुंचे। सीएम ने बारिश के कारण प्रभावित चौपाल क्षेत्र के कुड़ी गांव के लोगों को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपायुक्त शिमला को निर्देश दिए कि जिन लोगों के मकानों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें एक-एक लाख रुपये फौरी राहत के तौर पर दें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को क्यारी बाजार तक सड़क नौ दिन में सुचारू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दोषारोपण की राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन सेब नाले में फेंकने की खबर दिल्ली तक वायरल की गई। उन्होंने कहा कि आपदा के समय वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष को बताएंगे कि उनके समय में क्या स्थिति थी।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Thursday, July 10