शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) शिमला के एक मंदिर में रह रहे महाराष्ट्र के पुजारी की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर शव को मंदिर के पास झाड़ियों में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि 59 वर्षीय पुजारी बीते दो सालों से अधिक समय से मंदिर में रह रहा था। मृतक पुजारी की पहचान महाराष्ट्र निवासी सुनील दास के रूप में हुई है। पुजारी की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, शिमला पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। ये घटना पुलिस थाना ढली के अंतर्गत आने वाले कांती गांव के भूतेश्वर मंदिर की है।जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र निवासी सुनील दास मार्च 2021 से भूतेश्वर मंदिर में रह रहा था। बीते आठ अगस्त को अनुयायियों ने सुनील दास से संपर्क साधा था, लेकिन उसका मोबाइल बंद था। भूतेश्वर मंदिर में भी पुजारी मौजूद नहीं मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में ग़ायब होने पर अनुयायियों ने पुजारी की तलाश शुरू की। शनिवार को उसका शव मंदिर से 15 मीटर फासले पर झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मृतक पुजारी के शरीर पर चोट के निशान थे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया। अंदेशा जताया जा रहा है कि डंडों के वार से पुजारी को हत्या की गई है। ये मंदिर सुनसान जगह पर है और एक किलोमीटर तक कोई भी रिहायश नहीं है, न ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगा है। उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि अज्ञात लोगों ने पुजारी को मौत के घाट उतारा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर 302 आईपीसी के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Thursday, July 10