किन्नौर ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) किन्नौर जिला के पूह में आयोजित तीन दिवसीय ग्रोष्म महोत्सव मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की पूह स्टेडियम में हर प्रकार के खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने गत सांय किन्नौर जिला के पूह उपमण्डल में आयोजित तीन दिवसीय ग्रोष्म महोत्सव मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मेले एवं त्यौहार लोगों को मेल-जोल का अवसर प्रदान करते हंै और पारंपरिक लोक संस्कृति को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाते है
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मेला आयोजकों को ग्रीष्म महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि मेले व त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के धरोहर हैं। हम सभी का दायित्व बनता है कि इनके संरक्षण के लिए आगे आएं ताकि आने वाली पीढ़ियां हमारी समृद्ध संस्कृति से अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि मेले व त्यौहार आपसी सद्भाव व भाईचारा बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं तथा आज के व्यस्तम जीवन में भी आपसी मेल-मिलाप को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।¬
जनजातीय विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के विकास को गति प्रदान करने के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही है। राज्य में आपदा के कारण हुए नुकसान की भरपाई के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य को पुनः अपने पैरों पर खड़े करने के कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पूह स्टेडियम में हर प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसे और अधिक आधुनिक उपकरणों सहित विकसित कर भव्य मैदान बनाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें वाॅलिबाॅल प्रतियोगिता, लोक नृत्य सीनियर व जूनियर प्रतियोगिता, मिस-पूह प्रतियोगिता, टग आॅफ वाॅर प्रतियोगिता, पूह की आवाज़ प्रतियोगिता, बैस्ट स्टाॅल प्रतियोगिता शामिल रही। आयोजित प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
आयोजित पुरूष वाॅलिबाॅल प्रतियोगिता में 17 जाॅट टीम ने प्रथम स्थान तथा ईश्वर बाॅयज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वाॅलिबाॅल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूह ने प्रथम तथा सैनिक विद्यालय पूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार लोक नृत्य प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में महिला मण्डल मूरंग ने प्रथम स्थान, महिला मण्डल लिपा ने द्वितीय स्थान तथा महिला मण्डल शलखर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिब्बा ने प्रथम स्थान तथा बुद्धा-2 ने द्वितीय स्थान हासिल किया। महोत्सव के दौरान आयोजित की गई मिस-पूह प्रतियोगिता में पाजचन आंगमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अक्षरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में नेहरू स्वयं सहायता समूह पूह ने प्रथम जबकि महिला मण्डल फूरंग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पूह की आवाज़ प्रतियोगिता में पालचन आगमो ने प्रथम तथा रूचिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैस्ट स्टाॅल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूह ने प्रथम तथा सैनिक स्कूल पूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।