शिमला ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते सैकड़ों भवन ढह गए हैं। इससे सबक लेते हुए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है।टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग और नगर निगम एरिया में बने भवनों के नक्शे जांचे जाएंगे। अगर किसी भवन मालिक ने बिना नियमों और बिना नक्शे के भवनों का निर्माण किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे भवन मालिकों के बिजली और पानी के कनेक्शन भी काटे जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते सैकड़ों भवन ढह गए हैं। इससे सबक लेते हुए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। अब जिन लोगों के नियमों के अनुसार नक्शे पास हैं, उनको ही भवन निर्माण की अनुमति दी जाएगी। प्रदेश सरकार का मानना है कि लोग बिना नक्शे के भवनों का निर्माण कर रहे हैं। निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाता है। वास्तुकारों से भी राय नहीं ली जा रही है। प्रधान सचिव टीसीपी देवेश कुमार ने कहा कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को फील्ड में जाने के निर्देश दिए हैं।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Friday, May 16