शिमला ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश सरकार राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को दी जाने वाली दालों में बदलाव करने जा रही है। बीते सालों से डिपुओं में मलका, माश, दाल चना और मूंग में से तीन दालें दी जा रही हैं। अब इनमें से एक दाल को हटाकर काला चना दिया जाना है। खाद्य आपूर्ति निगम ने इसको लेकर लोगों से सुझाव मांगे थे। उपभोक्ताओं ने काला चना की मांग की है। हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड धारक परिवार हैं। प्रदेश सरकार राशनकार्ड उपभोक्ताओं को तीन किलो दालें, दो लीटर सरसों तेल, रिफाइंड और 500 ग्राम प्रति व्यक्ति चीनी और एक किलो नमक दे रही है। सरकार इन सभी खाद्य वस्तुओं पर 30 से 35 रुपये तक सब्सिडी देती है। आटा और चावल पर केंद्र सरकार सब्सिडी पर उपलब्ध करवा रही है। उधर, खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि काला चना दिया जा रहा है। अक्तूबर में डिपो में इसकी सप्लाई भेज दी जाएगी। काफी अरसे से दालें नहीं बदली गई हैं।
Breakng
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
- नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी
- बिरोजा फैकट्री के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
Wednesday, July 9