किन्नौर ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) जिला किन्नौर के निगुलसरी में 07 सितंबर की रात को भारी भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय उच्चमार्ग 05 अवरुद्ध होने के उपरान्त, ब्लॉक प्वाइंट पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के नेतृत्व में लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न विभागों ने सक्रियता से कार्य करना आरंभ किया।लगभग एक सप्ताह से अवरुद्ध राष्ट्रीय उच्चमार्ग 05 पर लोगों को आवाजाही के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा ट्रांसशिपमेंट की सुविधा, लोक निर्माण विभाग द्वारा पैदल यात्रियों के लिए पैदल मार्ग का निर्माण तथा गृह रक्षक विभाग द्वारा जरूरतमंद यात्रियों को सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त, उद्यान व वन विभाग द्वारा जिला किन्नौर के बागवानों व किसानों की फसलों को समय पर मंडी पहुंचाने हेतु रज्जुमार्ग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी कड़ी में, जिला के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी यात्रियों, श्रमिकों व अन्य व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य शिवर स्थापित किया गया है। स्वास्थ्य शिवर में प्राथमिक उपचार, आपातकालीन सेवाएं, उपचाराधीन मरीजों का स्तरीकर्ण और स्थानांतरण किया जा रहा है। अब तक 212 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच किया जा चुकी है। इसके अतिरिक्त आपातकालीन स्थिति के लिए 02 एंबुलेस भी तैनात की गई है। इस शिविर में, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक द्वारा 54 दुर्घटना संबंधित मामले दर्ज किए गए, जिसमे 06 मामूली रूप से घायल व्यक्तियों और एक गंभीर रूप से घायल श्रमिक को नागरिक अस्पताल भाबानगर रेफर किया गया। निगुलसरी में स्थापित अस्थाई शिवर में रिकांग पियो क्षेत्रीय अस्पताल द्वारा आईजीएमसी शिमला व राजकीय अस्पताल खनेरी रामपुर को रेफर किए गए मामलों को भी स्थिर एवं स्थानांतरित किया जा रहा है।
Breakng
- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गृह रक्षक चतुर्थ वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र, नाहन में योग शिविर आयोजित हुआ
- उपाध्यक्ष विधानसभा ने किया लगभग 40 लाख से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला के 5 कमरों का उदघाटन
- पर्यावरण संरक्षण एवं योग से ही की जा सकती है स्वास्थ्य की रक्षा : डॉ. जसप्रीत कौर
- पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में अनियमितता बरती गई इसे तुरंत निरस्त किया जाए : प्रताप सिंह रावत
- कानसर स्कूल में पारंपरिक व्यंजनों की महक में बच्चों ने सजाई खाद्य प्रदर्शनी
- जिला सिरमौर में राजस्व लोक अदालत का सफलतापूर्वक किया जा रहा आयोजन
Saturday, June 21