सोलन ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) कालका-शिमला एनएच पांच पर धर्मपुर चौक पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा शनिवार शाम करीब 6:00 बजे हुआ। इसमें ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और अचानक सड़क पर पलट गया, जिसकी चपेट में राहगीर आ गया। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक कालका से सोलन की ओर आ रहा था। जैसे ही यह धर्मपुर चौक पर पहुंचा तो बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। जिसकी चपेट में तीन राहगीर आ गए। इसमें एक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं।
Breakng
- विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
- डाक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए पर उन के योगदान पर प्रकाश डाला गया।
- मैसर्ज ए.जे. इन्फ्रास्ट्रक्चर, कालाअम्ब में भरे जायंगे 34 पद
- आईआईएम को दी लैंड शॉर्ट फाॅल सरकार के लिए बनी आफत
- चूड़धार चोटी पर पहली बार लैंडिंग हुआ हेलीकॉप्टर
- रेणुका मेले में उद्योग विभाग की प्रदर्शनी रही प्रथम
Friday, December 1