नाहन ( हिमाचल वार्ता) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के पुलिस सम्मेलन कक्ष में आज रोड सेफ्टी क्लब की महत्वपूर्ण बैठक डीएसपी नाहन रमाकांत ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए चर्चा की गई। उन्होंने माना कि नाहन में यातायात व्यवस्था और पार्किंग एक गंभीर समस्या है।उन्होंने रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों एवं थाना प्रभारी और ट्रैफिक इंचार्ज के साथ मिलकर इन समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया और साथ में लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने हेतु अपील की। इस दौरान रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव बैठक में दिए।इस मौके पर थाना प्रभारी राजेश पाल, ट्रैफिक इंचार्ज दिनेश कुमार, हवलदार खेमचंद, क्लब के सदस्य संजय चौहान, शाकिर खान, कैप्टन सलीम, मदन सूर्यवंशी, रणवीर बिल्किस, विजय ठाकुर, तबस्सुम, पार्षद वीरेंद्र पासी, शाहिद खान एवं जेई पीडब्ल्यूडी और जेई एमसी उपस्थित रहे।।
Breakng
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
- नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी
- बिरोजा फैकट्री के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
Wednesday, July 9