बिलासपुर( हिमाचल वार्ता न्यूज) शक्तिपीठ श्री नयना देवी में त्योहारों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने मां नयनादेवी का आशीर्वाद लिया।सुबह से ही पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और दिल्ली से श्रद्धालु मंदिर पहुंचना शुरू हो गए थे। श्रद्धालुओं ने दर्शन के बाद प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालकर घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के बाहर होमगार्ड के जवान डटे रहे। श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे जत्थों में रोक कर धीरे-धीरे मंदिर भेजा गया। होम गार्ड सुरक्षा प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि सेक्टर एक, दो, तीन, चार में होमगार्ड के जवानों ने श्रद्धालुओं पर नियंत्रण रखा। उन्हें कतार में ही आराम से माता के दर्शन कराए गए। देर शाम तक मंदिर परिसर में श्रद्धालु कतार में लगे रहे।
Breakng
- विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
- डाक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए पर उन के योगदान पर प्रकाश डाला गया।
- मैसर्ज ए.जे. इन्फ्रास्ट्रक्चर, कालाअम्ब में भरे जायंगे 34 पद
- आईआईएम को दी लैंड शॉर्ट फाॅल सरकार के लिए बनी आफत
- चूड़धार चोटी पर पहली बार लैंडिंग हुआ हेलीकॉप्टर
- रेणुका मेले में उद्योग विभाग की प्रदर्शनी रही प्रथम
Friday, December 1