कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज)मनाली नेशनल हाई-वे जल्द ही नए स्वरूप में नजर आएगा। आपदा के दौर में बरपे जल प्रलय के चलते आधा दर्जन से अधिक साइटें नेशनल हाई-वे पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। वहां पर वर्तमान में भले ही नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सिंगल ट्रैक वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया है, लेकिन अब जल्द ही कुल्लू से मनाली नेशनल हाई-वे नए स्वरूप में नजर आएगा। इसके लिए नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 17 करोड़ रुपए की लागत से डीपीआर तैयार कर दी है और इसे अमलीजामा पहनाने के लिए केंद्रीय भू-तल विभाग को प्रेषित कर दिया है। जल्द ही डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद कुल्लू मनाली नेशनल हाई-वे पर कार्य युद्ध स्तर पर शुरू होगा। नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रेजिडेंट इंजीनियर अशोक चौहान का कहना है कि जुलाई माह में बरपे कहर के चलते रायसन, पतलीकुहल के महीली, 18 मिल, ग्रीन बैरियर, आलू ग्राउंड मनाली और क्लॉथ हाउस सहित अन्य जगहों पर नेशनल हाई-वे पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका था। जहां पर वर्तमान में वाहनों की आवाजाही के लिए वन-वे किया गया है और दोबारा से व्यास नदी के साथ सटे इस एरिया को सिंगल ट्रैक वाहनों की आवाजाही के लिए रिस्टोर किया गया है, लेकिन अब जल्द ही कुल्लू से मनाली तक नेशनल हाई-वे को नए स्वरूप देने के लिए नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नया प्रारूप तैयार करके मंजूरी के लिए भेज दिया है।भू वैज्ञानिकों के सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह बातें सामने आई है कि नेशनल हाई-वे किनारे जहां कहीं पर भी रिटेनिंग वॉल लगाई गई है, वहां पर नेशनल हाई-वे पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया है और जहां कहीं पर रिटेनिंग वाल नहीं लगाई गई है। वह एरिया बरसात में जल प्रलय के प्रभाव में आकर ध्वस्त हो गए हैं, जिसके चलते अब नए सिरे से कुल्लू से मनाली तक इस एरिया में रिटेनिंग वाल सहित पूरी तरह से सुरक्षित और महफूज करने के लिए रूपरेखा तैयार कर दी है और इसे अमलीजामा पहनाने में सर्वेक्षण रिपोर्ट आने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम पूरी मुस्तादी के साथ जुट गई है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9