बिलासपुर ( हिमाचल वार्ता न्यूज)हिमाचल के ठंडे इलाकों में पलने वाली ट्राउट का कोलडैम जलाशय में केज कल्चर के तहत सफल ट्रायल के बाद अब इसका उत्पादन बड़े स्तर पर करने की तैयारी है। इस बाबत जल्द ही कार्ययोजना तैयार की जाएगी। सचिव रूरल डिवेलपमेंट, मत्स्य एवं तकनीकी शिक्षा प्रियंतू मंडल ने विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए है। बिलासपुर विजिट में सचिव ने निदेशालय के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग के बाद बंदला में स्थापित हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का भी विजिट किया और निर्माणाधीन स्ट्रक्चर को तय अवधि में पूरा करने के लिए निर्देशित किया। सचिव पिछले दिन ऊना दौरे पर थे और मंगलवार को बिलासपुर में रूरल डिवेलपमेंट, मत्स्य और तकनीकी शिक्षा के अंडर कंस्ट्रक्शन वर्कस का जायजा लिया और पीडब्ल्यूडी व निर्माता फर्मों को जल्द जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा।रोजगार कार्यालय के पास मॉडल करियर सेंटर के निर्माणाधीन भवन का विजिट कर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के लिए कहा। इसके साथ ही कॉमन लाइवलीहुड सेंटर के निर्माणाधीन भवन का भी जायजा लिया। इस विजिट में मत्स्य निदेशक विवेक चंदेल सहित संंबंधित विभागों के अधिकारी साथ रहे। सचिव ने कोलडैम में शुरू किए गए ट्राउट प्रजाति की मछली के ट्रायल के सफल रहने के बाद इसका उत्पादन बड़े पैमाने पर किए जाने के लिए अफसरों को निर्देश जारी किए। इस संदर्भ में उपयुक्त कार्ययोजना बनाकर काम करते हुए आगे बढऩे को कहा। इस दौरान हाइड्रो कालेज के डायरेक्टर कम प्रिंसीपल हिमांशू मोंगा सहित अन्य प्रबंधकीय अधिकारी मौजूद रहे।
Breakng
- सड़क सुरक्षा के प्रति लगाए जाएं जागरूकता शिविर -एल.आर.वर्मा
- संस्कृत महाविद्यालय से जमा दो की परीक्षा पास कर चुके पुलिस अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा पर उठाए सवाल
- जमीनी विवाद में घायल हुए व्यक्ति ने तोड़ा दम
- जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता द्वारा दो दिवसीय थैरेपीयूटिक कैंप का समापन
- पुरुष वर्ग की शारीरिक परीक्षा में 242 सफल, 698 हुए फेल हो
- 4.720 किलोग्राम चरस समेत करंसी पकड़ी,आरोपी गिरफतार
Tuesday, February 18