नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की सीमा हरियाणा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के साथ लगती है। इन तीन राज्यों से देश के हजारों वाहन प्रतिदिन जिला सिरमौर से होते हुए चंडीगढ़, देहरादून और शिमला के लिए निकलते हैं। प्रदेश सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के फोरलेन पर लगाए गए टोल प्लाजा की तरह पहली बार हिमाचल प्रदेश की एंट्री पर टोल बैरियर फास्ट टैग और क्यूआर कोड से लेने की शुरुआत की जा रही है।एक अप्रैल से जिला सिरमौर के गोविंद घाट पांवटा साहिब टोल बैरियर पर फास्ट टैग और क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि गोविंदगढ़ बैरियर का टेंडर इस बार दिल्ली गुरुग्राम की स्काईलार्क कंपनी ने अपने नाम किया है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर पांवटा साहिब के गोविंद घाट बैरियर पर आधुनिक टोल एकत्रित करने वाले कैमरे को बैरियर पर लगा कर देगा। यह कैमरे कंपनी के बैंक अकाउंट से अटैक होंगे।हिमाचल में आने वाले वाहनों से फास्ट टैक्स के माध्यम से जो टोल कटेगा, वह कंपनी के अकाउंट में जाएगा। कंपनी हिमाचल प्रदेश के नियमों के अनुसार पांच किश्तों में टोल बैरियर का भुगतान विभाग को करेगी। विदित रहे की जिस दिन टोल बैरियर नीलाम होते हैं, उसके 12 से 24 घंटे में टोल बैरियर लेने वाले कंपनी को 10 से 15 प्रतिशत राशि राज्य कर एवं आबकारी विभाग को एफडी, बैंकर चैक, एनईएफटी या आरटीजीएस करवानी होती है।जिला सिरमौर के तीन अन्य टोल बैरियर कालाअंब, बहराल और मिनस पर 1 अप्रैल से क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध होगी। वही गोविंद घाट टोल बैरियर पर फास्ट टैग सुविधा का ट्रायल सफल होने पर आगामी वर्ष से कालाअंब, बहराल और मिनस में भी फास्ट टैग की शुरुआत होगी। उधर जिला सिरमौर के राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त हिमांशु आर पंवार ने बताया कि गोविंदघाट पांवटा साहिब हिमाचल टोल बैरियर पर 1 अप्रैल से क्यूआर कोड और फास्ट टैग की सुविधा उपलब्ध होगी।
Breakng
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 नवम्बर-सुरेन्द्र कुमार
- समाज सेविका ज़ीनत खान ने दिवाली पर जरूरतमंद लोगों को बांटा सामान
- सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह हुए सेवानिवृत
- विकास खंड पांवटा, राजगढ और नाहन की ग्राम पंचायतों में खोली जाएगी 07 नई उचित मूल्य की दुकानें- नरेंद्र कुमार धीमान
- नशा मुक्त एप डाउनलोड कर पुलिस को दे नशे की जानकारी-एडीएम
- जंगली हाथी नाहन के समीप विक्रमबाग तक पहुंचे
Saturday, November 2