शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी दी है। प्रदेश भर में बर्फबारी और बारिश के दौर को देखते हुए अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने दो दिन तक मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है, लेकिन इस अवधि के दौरान प्रदेश के तीन जिलों में अत्यधिक ठंड पडऩे की संभावना है। मौसम विभाग ने ऊना, कांगड़ा और बिलासपुर में शीतलहर का प्रकोप होने की बात कही है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से प्रदेश में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। 26 फरवरी से प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी।इस दौरान संबंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान तापमान में तेजी से कमी आई है। वहीं प्रदेश के नौ शहरों में तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया है। कुकुसमेरी में माइनस 14 डिग्री, समधो में माइनस 8.9 डिग्री, नारकंडा में माइनस 3.7 डिग्री, भरमौर में माइनस 2.5 डिग्री, रिकांगपिओ में माइनस 1.5 डिग्री, सेयोबाग में माइनस 1.0, कुफरी में माइनस 1.2 डिग्री और मनाली में माइनस 1.9 डिग्री तापमान है। जबकि अन्य शहरों की बात करें, तो शिमला 1.2 डिग्री, धर्मशाला 5.2 डिग्री, ऊना में 3.2 डिग्री, सोलन में 0.7 डिग्री और नाहन में रात का तापमान 6.1 डिग्री बना हुआ है।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11