नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की ऊंची चोटियों पर आज बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। लोगों को कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है।आज चूड़धार में नौवां हिमपात हुआ, वहीं साथ लगते उपमंडल संगड़ाह के नौहराधार व हरिपुरधार में भी आज सीजन का तीसरा हिमपात हुआ। चूड़धार में करीब आधा फुट ताजा हिमपात हुआ है, जबकि नौहराधार में केवल दो इंच बर्फ अब तक पड़ा है।सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के कुछ इलाकों में औलावृष्टि भी हुई है। गौरतलब है कि आज शनिवार सुबह से ही सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में धुप खिली हुई थी। मगर दोपहर बाद अचानक ही बर्फ गिरनी शुरू हुई। बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे भी खिल उठे।
Breakng
- शालवी नदी में जा गिरी चूड़धार जा रहे दो दोस्तों की बाइक, एक युवक की मौत
- नाहन में टायर चूराने वाला धरा पुलिस ने बरामद किया टायर
- शिलाई के चांदपुरधार में 8 कि.मी की पैदल यात्रा की उद्योग मंत्री ने
- धारटीधार क्षेत्र में खैर के 9 पेड़ काटने पर 6 लोगों को किया गिरफतार
- नौकरी देने के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही कांग्रेस सरकार : नाथूराम चौहान
- माजरा लापता नाबालिगा मामले में लड़की अम्बाला से रिकवर, एसपी बोले जांच जारी
Sunday, June 15