नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की ऊंची चोटियों पर आज बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। लोगों को कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है।आज चूड़धार में नौवां हिमपात हुआ, वहीं साथ लगते उपमंडल संगड़ाह के नौहराधार व हरिपुरधार में भी आज सीजन का तीसरा हिमपात हुआ। चूड़धार में करीब आधा फुट ताजा हिमपात हुआ है, जबकि नौहराधार में केवल दो इंच बर्फ अब तक पड़ा है।सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के कुछ इलाकों में औलावृष्टि भी हुई है। गौरतलब है कि आज शनिवार सुबह से ही सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में धुप खिली हुई थी। मगर दोपहर बाद अचानक ही बर्फ गिरनी शुरू हुई। बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे भी खिल उठे।
Breakng
- हिम ईरा से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी हो रही सुदृढ़
- श्री रेणुका मेले में मां-बेटे के मिलन के पर्व पर मुख्य मंत्री करेंगे उद्घाटन
- युवक की गहरी ढांग में गिरने से मौत
- राष्ट्रीय सेवा योजना के आवासीय शिविर का शुभारंभ
- मेला अवधि के दौरान मांस व मछली की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध-सुमित खिमटा
- एनएच 707 केंद्र के निर्माण में नियमों की अनदेखी पर एनजीटी सख्त
Thursday, November 7