नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– देश में स्टील उत्पादन में नामी कंपनी जयभारत स्टील समूह, औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के आदित्य स्टील कंपनी का देश की एक अन्य स्टील उत्पादन में अग्रणी कंपनी एपीएल अपोलो के साथ मिलकर उत्पादन करने के लिए समझौता हुआ है। अब यहां आदित्य स्टील में अपोलो सरिया का उत्पादन होगा।आदित्य उद्योग के डायरेक्टर संजय जैन ने बताया कि स्टील उत्पादन को लेकर अपोलो कंपनी के साथ करार हुआ है। हमारा उत्पादन गुणवत्ता पर अधारित रहा है। उन्होने बताया कि प्रति माह 3 हजार टन सरिया का उत्पादन होगा।