शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 165 करोड़ रुपए की 25 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 9.54 करोड़ रुपए की लागत के एमजीएमएससी खनेरी के ट्रॉमा केंद्र, 6.95 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित स्नातकोतर महाविद्यालय रामपुर के विज्ञान खंड, 9.85 करोड़ रुपए लागत से निर्मित खेल परिसर दत्तनगर, महात्मा गांधी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय कोटला में 16.05 करोड़ रुपए के लेक्चर थियेटर ब्लॉक, 11.75 करोड़ रुपए के सिविल इंजीनियर ब्लॉक और 16.04 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित मेकैनिकल ब्लॉक का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने तहसील रामपुर की ग्राम पंचायत देव नगर के गांव के लिए मछाडा खड्ड से 2.20 करोड़ रुपए की उठाऊ जल आपूर्ति योजना, ग्राम पंचायत बगलती के गांव अडू ज्वालडा के लिए 1.10 करोड़ रुपए की उठाऊ जल आपूर्ति योजना, ग्राम पंचायत शाहधार में हरिजन बस्ती टालरा, मझगांव, रंगोरी, ओडीधार, डेऊ, कुन्नी और शाहधार के लिए 2.13 करोड़ रुपए के लिए पेयजल योजना, तहसील ननखड़ी की ग्राम पंचायत जाहू, खूनी के जाहू, जून्नी, बनी, बासा और गाहन के लिए नून खड्ड से 2.24 करोड़ रुपए की जल आपूर्ति योजना, उप-मंडल रामपुर में लोगों के लिए जल शक्ति के अन्तर्गत 2 करोड़ रुपए से उठाऊ जल आपूर्ति योजना, तहसील रामपुर की उप-तहसील तकलेच के अंतर्गत जल शक्ति के तहत 1.85 करोड़ रुपए से विभिन्न जल आपूर्ति योजनाओं के सुदृढ़ीकरण और उप-मंडल ननखड़ी में जल शक्ति के अन्तर्गत 1.85 करोड़ रुपए से विभिन्न जल आपूर्ति योजनाओं के सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री ने 9.45 करोड़ रुपए लागत से निर्मित होने वाले गानवी फांचा सडक़ के स्तरोन्यन कार्य, 7.77 करोड़ रुपए रतनपुर शाह गुरी बासरा से चाडली सडक़ के स्तरोन्यन, 8.04 करोड़ रुपए के झाकड़ी खड़ाकग से मकुरोला गौरा सडक़ के स्तरोन्यन और 2.96 करोड़ रुपए के सनई से संदल सडक़ की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने नगर परिषद रामपुर बुशहर के नवनिर्मित वार्ड नम्बर-6 और 7 के लिए 18.50 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाली जल आपूर्ति योजना के संवद्र्धन कार्य, महात्मा गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के लिए 7 करोड़ 46 लाख रुपए से निर्मित होने वाली उठाऊ जल आपूर्ति योजना, तहसील रामपुर की ग्राम पंचायत निरथ के लिए 13.94 करोड़ रुपए से मछाडा खड्ड से निरथ के लिए उठाऊ सिंचाई योजना, 90 लाख रुपए से ग्राम पंचायत कूट के गांवों के लिए रोपनी खड्ड से जल आपूर्ति योजना, ग्राम पंचायत भडावली में 7.52 करोड़ रुपए से बहाव सिंचाई योजना कुमसू के संवद्र्धन कार्य, तहसील ननखड़ी में 74 लाख रुपए से ग्राम पंचायत कलेडा में मझेवटी की फौला-लड्डीधार बहाव सिंचाई योजना के सुधार कार्यों, 2.56 लाख रुपए से ग्राम पंचायत देव नगर में पलानू बहाव सिंचाई योजना के सुधारीकरण, 2.24 करोड़ रुपए से रामपुर शहर में सुरक्षा दीवार (रिटेनिंग वाल) के निर्माण की आधारशिला रखी।
Breakng
- गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व धूमधाम से आयोजित
- न्यायालय में हाटी समुदाय के मामले की मज़बूती से सरकार करेगी पैरवी : मुख्यमंत्री
- संदीप कदम रहे अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले की द्वितीय सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि
- बड़ी अनोखी विडम्बना रेणुका के विधायक विदेश में और प्र्रदेश के मुख्यमंत्री रेणुका में -मेलाराम शर्मा।
- मुख्यमंत्री ने श्री रेणुका जी मंदिर में की पूजा-अर्चना
- रेणुका के विकास की चिंता कौन करेगा, मुख्य मंत्री ने नहीं की कोई घोषणा : प्रताप सिंह रावत
Thursday, November 14