नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जैसा कि योजनाओं को तैयार करने, क्षमता विकसित करने, दिशा निर्देशों में जोखिम में कमी को शामिल करने के लिए हित- धारकों हेतु सुरक्षित सीखने के माहौल का निर्माण सुनिश्चित करने की दृष्टि से स्कूल सुरक्षा नीति-2016 पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिशा निर्देश तैयार किए हैं। इसी संदर्भ में पी.एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन में आपदा प्रबंधन, खोज एवं बचाव, अग्निशमन सुरक्षा, तथा सुरक्षित स्कूल आपदा प्रबंधन योजना के निर्माण हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पी.एम श्री स्कूल जे. एन. वी., नाहन के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में प्रथम सत्र में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण- जिलाधीश कार्यालय, नाहन से राजन कुमार शर्मा, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ – सह- जिला प्रशिक्षण समन्वयक ने स्कूल सुरक्षा नीति 2016, प्राथमिक आपदा प्रबंधन, आपदा प्रबंधन चक्र तथा विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के बारे में बच्चों के साथ जानकारी व अनुभव साझा किए। इसके साथ ही उन्होंने भूस्खलन, जंगल की आग तथा भूकंप आदि स्थानीय आपदाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी व कहा कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदा घटित होने पर निम्नलिखित आपातकालीन दूरभाष नंबरो पर तुरंत सूचित करें: 1077, 1100, 100, 102, 108, 112, 1098, 1070.इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आदेशक, चतुर्थ वाहिनी गृह रक्षक बल, नाहन से प्रशिक्षित गृह रक्षक, बलिंदर सिंह व राकेश कुमार के प्रतिनिधित्व में उनकी टीम द्वारा बच्चों को विस्तृत रूप से विभिन्न प्रकार की आपदा संबंधी तकनीक, प्राथमिक उपचार, खोज एवं बचाव तथा घायलों को सुरक्षित तरीके से उठाने संबंधी विशेष तकनीकी ज्ञान को विस्तृत रूप से बच्चों एवं अन्य स्टाफ के साथ सांझा किया।
Breakng
- अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में मकर संक्रान्ति व लोहड़ी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
- नाहन में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह-सुमित खिम्टा
- आरटीआई एक्टिविस्टों को नहीं मिल रही मांगी जा रही सूचनाएं।
- शिमला संसदीय क्षेत्र की नगर पंचायत सुन्नी को मिली करोड़ों की सौगात
- हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदल रहा है
- स्कूली छात्राओं ने सिखे आत्म रक्षा के गुण
Tuesday, January 14