नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमण्डल की पुलिस चौकी पझौता के तहत शनिवार को एक मारुति ऑल्टो कार नंबर एचपी-16ए-1792 ढलेया के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 27 वर्षीय चालक सुशील पुत्र खजान सिंह ग्राम डिब्बर डाकघर देवठी मझगांव तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर व 30 वर्षीय अनिल पुत्र खजान सिंह दिनों भाई सवार थे।जिनमें से चालक सुशील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनिल कुमार घायल हुआ, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा निजी गाड़ी से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया। सुशील और अनिल कार में डिब्बर से शिलाबाग की ओर जा रहे थे कि ढलेया के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।पुलिस द्वारा शनिवार सांय शव का सिविल अस्पताल राजगढ़ में पोस्टमॉर्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। राजगढ़ पुलिस ने चालक के खिलाफ वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने वाहन हादसे में एक युवक की मौत तथा एक युवक के घायल होने पुष्टि की है।
Breakng
- 01 से 31 जनवरी, 2025 तक मनाया जा रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-सुमित खिम्टा
- विधायक अजय सोलंकी ने छोडी विद्युत सब्सिडी
- बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अंर्तगत कार्यक्रम आयोजित
- नाहन में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : सुमित खिमटा
- अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में मकर संक्रान्ति व लोहड़ी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
- नाहन में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह-सुमित खिम्टा
Thursday, January 16