नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– जिला सिरमौर के उपमंडल पावंटा साहिब की फार्मा कंपनी ज़ी लेबोरेटरीज के निहालगढ़ प्लांट के लेखा कार्यालय से ककनरीब 12 लाख की नकदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पावंटा साहिब पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से काबू किया है।पुलिस ने आरोपी से करीब 12 लाख का कैश भी बरामद किया है। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय विवेक पुत्र धनीराम के रूप में हुई है। बता दें आरोपी विवेक ज़ी लेबोरेटरीज में ही पहले काम करता था। वह करीब 5 साल से पांवटा साहिब में ही रह रहा था। इसी दौरान उसने होली के दिन इस वारदात को अंजाम दिया और बाइक पर बिजनौर भाग गया।जानकारी के अनुसार, पहले पुलिस ने आरोपी की पहचान की। जिसके बाद उन्होंने आरोपी की मोबाइल लोकेशन खंगाली और जाल बिछाकर आरोपी को उसके शहर से काबू किया। पुलिस जांच कर रही है कि वारदात को अंजाम देने में फैक्ट्री के किसी अन्य कर्मी ने उसका साथ दिया था या नहीं।फ़िलहाल, यह साफ़ नहीं हुआ है कि वास्तव में 12 लाख की ही चोरी हुई थी या ये राशि 30 लाख से अधिक थी। मामले की पुष्टि पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
Breakng
- 01 से 31 जनवरी, 2025 तक मनाया जा रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-सुमित खिम्टा
- विधायक अजय सोलंकी ने छोडी विद्युत सब्सिडी
- बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अंर्तगत कार्यक्रम आयोजित
- नाहन में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : सुमित खिमटा
- अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में मकर संक्रान्ति व लोहड़ी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
- नाहन में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह-सुमित खिम्टा
Thursday, January 16