नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– जिला सिरमौर के उपमंडल पावंटा साहिब की फार्मा कंपनी ज़ी लेबोरेटरीज के निहालगढ़ प्लांट के लेखा कार्यालय से ककनरीब 12 लाख की नकदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पावंटा साहिब पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से काबू किया है।पुलिस ने आरोपी से करीब 12 लाख का कैश भी बरामद किया है। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय विवेक पुत्र धनीराम के रूप में हुई है। बता दें आरोपी विवेक ज़ी लेबोरेटरीज में ही पहले काम करता था। वह करीब 5 साल से पांवटा साहिब में ही रह रहा था। इसी दौरान उसने होली के दिन इस वारदात को अंजाम दिया और बाइक पर बिजनौर भाग गया।जानकारी के अनुसार, पहले पुलिस ने आरोपी की पहचान की। जिसके बाद उन्होंने आरोपी की मोबाइल लोकेशन खंगाली और जाल बिछाकर आरोपी को उसके शहर से काबू किया। पुलिस जांच कर रही है कि वारदात को अंजाम देने में फैक्ट्री के किसी अन्य कर्मी ने उसका साथ दिया था या नहीं।फ़िलहाल, यह साफ़ नहीं हुआ है कि वास्तव में 12 लाख की ही चोरी हुई थी या ये राशि 30 लाख से अधिक थी। मामले की पुष्टि पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
Breakng
- शालवी नदी में जा गिरी चूड़धार जा रहे दो दोस्तों की बाइक, एक युवक की मौत
- नाहन में टायर चूराने वाला धरा पुलिस ने बरामद किया टायर
- शिलाई के चांदपुरधार में 8 कि.मी की पैदल यात्रा की उद्योग मंत्री ने
- धारटीधार क्षेत्र में खैर के 9 पेड़ काटने पर 6 लोगों को किया गिरफतार
- नौकरी देने के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही कांग्रेस सरकार : नाथूराम चौहान
- माजरा लापता नाबालिगा मामले में लड़की अम्बाला से रिकवर, एसपी बोले जांच जारी
Sunday, June 15