नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। प्रदेश में आए दिन कई सड़क हादसे पेश आ रहे है। मामला जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले विक्रमबाग-सुकेती मार्ग पर बेला गांव के समीप का है, यहां एक ट्रैक्टर बस को पास देते हुए अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में 30 वर्षीय चालक जख्मी हुआ है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।जानकारी के मुताबिक, आज विक्रमबाग-सुकेती मार्ग पर एक तरफ से निजी बस और दूसरी तरफ से ट्रैक्टर (एचपी- 71ए- 6699) जा रहा था। इस दौरान बेला गांव के समीप पास देते हुए ट्रैक्टर खाई में जा गिरा। हादसे में चालक जख्मी हो गया।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर जाकर चालक को ट्रैक्टर से बाहर निकाला और उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालाँकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
Breakng
- राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण-उपायुक्त
- ग्राम पंचायत प्रधानों द्वारा लाखों का गमन : मेलाराम शर्मा
- दिल्ली विजय पर हरिपुरधार भाजपा ने निकाली रैली
- बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च से 12 अप्रैल, 2025 तक होगा आयोजित- सुमित खिम्टा
- विधानसभा उपाध्यक्ष ने सिविल हॉस्पिटल ददाहु में एक्स-रे प्लांट का किया लोकार्पण
- सिरमौर की 2,400 बीघा जमीन पर लहलहाएगी अमरूद की खेती
Tuesday, February 11