नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– जिला के मुख्यालय नाहन के नया बाजार क्षेत्र में खोले जा रहे देसी शराब ठेके के विरोध में स्थानीय लोग मैदान में उतर आए । आज नया बाजार क्षेत्र में एकत्रित हुए स्थानीय लोगों समेत मंदिर समिति सदस्यों ने खोले जा रहे शराब के ठेके के बाहर रोष जाहिर किया। जिला प्रशासन समेत नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यहां से शराब ठेका शिफ्ट करने की गुहार लगाई जा रही है। शहर वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ठेका शिफ्ट नहीं होता तो उन्हें और उग्र आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा। नाहन के नया बाजार स्थित 400 साल पुराने ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर समिति के उपाध्यक्ष एवं पार्षद योगेश गुप्ता ने आरोप लगाया की सबंधित ठेका मनमर्जी से खोला जा रहा है । ठेके को लेकर नगर परिषद से कोई NOC नही ली गई और ना ही यह मामला किसी के संज्ञान में लाया गया। बावजूद इसके यहां शराब का ठेका खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि ठेके के साथ स्कूल चल रहा है यहां कुछ मीटर की दूरी पर 400 साल पुराना ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर स्थापित है । हरियाणा हिमाचल पंजाब उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के हजारों लोगों की मंदिर से आस्था जुड़ी है। अगर यहां ठेका खोला जाता है तो निश्चित तौर पर जहां धार्मिक भावनाएं आहत होंगी । तो वही स्कूली बच्चों पर भी इसका गलत असर पड़ेगा।नया बाजार क्षेत्र में खोले जा रहे ठेके को लेकर स्थानीय पार्षद वीरेंद्र पासी ने कहा कि यहां खोला जा रहा देसी शराब का ठेका बिना अनुमति है । नगर परिषद समेत उनके संज्ञान में भी यह मामला नहीं है। स्थानीय लोगों समेत मंदिर समिति ने समस्या को लेकर शिकायत दी है। जिसको लेकर नगर परिषद एवं डीसी सिरमौर को भी अवगत करवाया गया है।यहां ठेका खोले जाने पर जहां इलाके में महिलाओं समेत छोटे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। तो वही यहां स्कूल आने वाले बच्चे पर भी इसका गलत असर पड़ेगा। यहां से होकर जाने वाली धार्मिक यात्राएं, यहां आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की भी पवित्रता खत्म होगी। ऐसे में यहां से ठेका शिफ्ट करवाने को लेकर जिला प्रशासन से मिलकर कार्रवाई की जाएगी।
Breakng
- समाज सेविका ज़ीनत खान ने दिवाली पर जरूरतमंद लोगों को बांटा सामान
- सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह हुए सेवानिवृत
- विकास खंड पांवटा, राजगढ और नाहन की ग्राम पंचायतों में खोली जाएगी 07 नई उचित मूल्य की दुकानें- नरेंद्र कुमार धीमान
- नशा मुक्त एप डाउनलोड कर पुलिस को दे नशे की जानकारी-एडीएम
- जंगली हाथी नाहन के समीप विक्रमबाग तक पहुंचे
- रंगोली में स्नेह पब्लिक स्कूल कालाअंब के छात्रों का हुनर
Saturday, November 2