पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):– उप मंडल पांवटा साहिब के सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजित सिंह चीमा के निर्देशन में निर्वाचन स्वीप टीम ने बढ़ाना पंचायत के मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम को जोगिंदर शर्मा ने मतदान पर स्वरचित कविता ,”चुनाव में मतदान मतदान करों,देश का नवनिर्माण करो”, सुनाकर किया। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्य को विस्तार से समझाया। खंड समन्वयक रुखसाना ने संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला। पांवटा साहिब निर्वाचन स्वीप कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर धनवीर चौहान ने व्यवस्थित मतदान के लिए मतदाताओं को शिक्षित किया और मतदान में सहभागिता के लिए प्रेरित करने के बाद मतदान के लिए शपथ दिलाई। जिला सिरमौर निर्वाचन आइकॉन जीवन प्रकाश जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि चुनाव हमारा राष्ट्रीय पर्व है, इस पर्व को मतदाताओं की सहभागिता से मनाने से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है।इस अवसर पर ग्रामीण सुंदर सिंह जी ने हिमाचल की प्राकृतिक सुंदरता पर एक मधुर गीत प्रस्तुत किया। कर्यक्रम में जीवन प्रकाश जोशी, धनवीर चौहान, जोगिंदर शर्मा, रुखसाना, रामलाल, चत्तर सिंह,ग्राम पंचायत प्रधान देवराज नेगी, सुंदर सिंह , मीरा देवी, इंदिरा देवी, काहन सिंह, निर्मला तोमर,ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा वर्कर, बी एल ओ सहित 90 ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Thursday, July 10