नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– विद्युत विभाग ने बिजली बिल जमा ना करवाने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई अमल में लाई है।130 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के विद्युत विभाग ने बिजली बिल जमा ना करवाने के चलते कनेक्शन काटे हैं। तो वहीं डेढ़ सौ से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करवाने को लेकर नोटिस जारी किए हैं। मीडिया से रूबरू हुए विद्युत विभाग के एसडीओ रमेश चौधरी ने बताया कि विभाग को 30 लाख रुपए लंबित बिजली बिल विद्युत उपभोक्ताओं से वसूलना है । जिसको लेकर 150 विद्युत उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिजली बिल जमा ना करवाने वाले 130 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। 18 लाख रुपए बिजली बिल रिकवर किया जा चुका है। शिक्षा विभाग समेत आईपीएच विभाग के पास भी विद्युत विभाग का बिजली बिल लंबित है। दोनों सरकारी विभागों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शेष बिजली बिल वसूलने के लिए कनेक्शन काटने की कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।
Breakng
- पांवटा गोदाम से 19 लाख की प्रतिबंधित गोलियां बरामद ज
- उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक
- कैमिकल फैक्टरी में देर रात लगी भीषण आग
- हिमाचल के सिरमौर में भ्रष्टाचार के आरोप में 25 पंचायत प्रतिनिधि निलंबित, 03 बर्खास्त
- एक निजी अस्पताल में अचानक भड़की आग, स्थानीय लोगों ने पाया काबू
- पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय – विनय गुप्ता
Friday, April 25