नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)सिरमौर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नाहन मंडल द्वारा आयोजित भीमराव अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। देश के संविधान निर्माता डा भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती रविवार को पूरे उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। बिंदल ने आंबेडकर जी का स्मरण करते हुए कहा की केंद्र ने मोदी सरकार में वंचितों की सेवा सर्वोपरि है और इसी दृष्टि से छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले 58% छात्र एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से है। इससे समस्त समाज को शिक्षित बनाने के संकल्प पर अद्भुत काम जुआ है। पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत 71% एससी, एसटी और ओबीसी किसान लाभान्वित हुए है। मुद्रा योजना के अंतर्गत 40 करोड़ लाभार्थी में से 51% एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से है। मोदी जी का एक ही प्रयास सबका साथ-सबका विकास, इसी संकल्प को लेकर भाजपा आगे बड़ रहीं है। उन्होंने कहा की जिस प्रकार से आंबेडकर जी ने नए भारत की नीव उस समय रखी थी और आज के समय में पीएम मोदी विकसित भारत के संकल्प को आगे बड़ा रहे है।बिंदल ने कहा की मोदी की गारंटी है , सबका साथ सबका विकास। जनजातीय समाज के स्वास्थ्य देखभाल के लिए केंद्रित दृष्टिकोण से हम जनजातीय बच्चों के बीच कुपोषण को खत्म करने और जनजातीय क्षेत्रों में मिशन मोड में व्यापक स्वास्थ्य देखभाल और सेवाएं प्रदान करने की दिशा में काम करेंगे, हम सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने की दिशा में काम करेंगे, यह हमारा संकल्प है।
Breakng
- उपायुक्त कार्यालय के बचन भवन में होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
- बेड़ेवाला गांव में नशे के कारोबार से परेशान महिलाओं ने प्रशासन से सख्त कदम की मांग
- सिरमौर की दो पंचायत ने मोटरसाइकिल , स्कूटर और स्कूटी पर की रेत बजरी और सीमेंट की ढुलाई
- वक्फ बोर्ड की शक्तियों में अमूल-चूल परिवर्तन कांग्रेस पार्टी द्वारा वोटों के लालच में किया : बिंदल
- बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत छात्राओं को दिया जा रहा आत्म रक्षा का प्रशिक्षण
- पावंटा साहिब के यमुना मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजित
Saturday, January 25