नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) : – पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-3 में एक खेत में आग लगने से 10 बीघा खेत में गेहूं की फसल राख हो गई। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार गुरजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर-3, बद्रीपुर ने के खेत में वीरवार दोपहर को अचानक आग भड़क गई। खेत में आग लपटें देख कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व आग बुझाने में जुट गए। लोगों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक 10 बीघा खेत में गेहूं की फसल राख हो गई थी।बताया जा रहा है कि गुरजीत सिंह के रिश्तेदारी में कोई बीमार थे तथा पूरा परिवार अस्पताल गया हुआ था तथा घर पर कोई भी मौजूद नहीं था।बद्रीपुर के तिक्कर सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह व हरपाल सिंह आदि ने बताया कि खेत के दूसरी तरफ एक मंदिर है तथा मंदिर में विवाह का कार्यक्रम चला हुआ था। इस दौरान किसी ने पटाखे फोड़े, जिसकी चिंगारी खेत में जा गिरी तथा देखते ही देखते फसल राख हो गई। लोगों ने अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दी थी। अग्निशमन विभाग की टीम गाड़ी सहित मौके पर पहुंची लेकिन मुख्य सड़क से वार्ड नंबर-3 की गली में बिजली की थ्री फेज लाइन बहुत नीचे लटकी होने के कारण खेत तक गाड़ी नहीं पहुंच पाई।
Breakng
- राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण-उपायुक्त
- ग्राम पंचायत प्रधानों द्वारा लाखों का गमन : मेलाराम शर्मा
- दिल्ली विजय पर हरिपुरधार भाजपा ने निकाली रैली
- बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च से 12 अप्रैल, 2025 तक होगा आयोजित- सुमित खिम्टा
- विधानसभा उपाध्यक्ष ने सिविल हॉस्पिटल ददाहु में एक्स-रे प्लांट का किया लोकार्पण
- सिरमौर की 2,400 बीघा जमीन पर लहलहाएगी अमरूद की खेती
Tuesday, February 11