नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत प्रकरण के पैसो में बंदर बांट कर अपने करीबियों को लाभ पहुंचाया है और इसमें गरीब व पात्र लोगों की अनदेखी की है रावत ने बताया कि जिन लोगों का सचमुच में ही भारी वर्षा के कारण नुकसान हुआ था उन लोगों को आज तक भी राहत प्रकरण का पैसा नहीं मिला है जिससे गरीब व पात्र लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं रावत ने मीडिया को जारी बयान करते हुए बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बहुत सारा पैसा दिया था लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इन पैसों के बंटवारे में धादली कर अपने गरीबियों को लाभ पहुंचाया है लेकिन पात्र लोग आज भी इन पैसों का इंतजार कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राहत प्रकरण के नाम पर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं रावत ने बताया कि जब-जब भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तब तब कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता दोनों हाथों से लूटने का काम करते हैं और प्रदेश की भोली भाली जनता को मूर्ख बनाते हैं इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी के नेताओं को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11