नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):- नाहन नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी दूरदर्शिता का बड़ा परिचय दिया है। नगर परिषद हर महीने टैक्स आदि से जहां 20 से 25 लाख रुपए मासिक कमाती थी। वहीं इस बार एमसी की इनकम में करीब सात लाख रुपए का अतिरिक्त इजाफा हुआ है। असल में नगर परिषद में दीवारों पर फ्री की पोस्टर बाजी और खाली पड़ी गलियों और सड़कों पर मुफ्त की पार्किंग को बंद कर दिया है।नगर परिषद ने पार्किंग को सेंट्रलाइज कर प्रति महीने करीब 26,000 से अधिक पार्किंग की कमाई में बढ़ोतरी की है। यही नहीं चौगान मैदान में मनोरंजन के साधन बढ़ने पर व्यापारी वर्ग अपने धंधे को प्रमोट करने के लिए होर्डिंग पोस्टर आदि का सहारा ले रहा है। हालांकि नाहन नगर परिषद पहले भी कुछ खास जगह पर होर्डिंग लगाने के पैसे वसूलते थी।मगर अब नगर परिषद के द्वारा 20 रुपए स्क्वायर फीट के हिसाब से पोस्टर बैनर होर्डिंग आदि की फीस निर्धारित कर दी है। बड़ी बात तो यह भी है कि शहर के हुए सौंदर्यीकरण के साथ-साथ जहां अब दीवारों का रंग भी चमक गया है। तो वहीं बेहतर दीवार पर होर्डिंग लगाने को लेकर भी प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। नगर परिषद के द्वारा डिमांड को देखते हुए अब कभी भी अपनी योजना में एडवरटाइजिंग एजेंसी के लिए टेंडर निकाल सकती है।अब यदि एडवरटाइजिंग के लिए टेंडर होते हैं तो निश्चित रूप से प्रति महानगर परिषद को 10 से 15 लाख रुपए की अतिरिक्त इनकम मिलना शुरू हो जाएगी। बता दे कि नगर परिषद के द्वारा ज्वेलर्स के द्वारा लगाए गए होर्डिंग से बीते 20 दिनों में 1 लाख रुपए से भी अधिक की इनकम हुई है। वहीं चौगान मैदान में लगाए गए जोड़ मेला से नगर परिषद को 10 दिन के 3 लाख रुपए मिले हैं।शहर के प्रबुद्ध लोग इसके पीछे नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों पर राजनीतिक दबाव न होने का बड़ा प्रभाव मान रहे हैं। वहीं विधायक अजय सोलंकी का कहना है कि पूर्व में रही भाजपा सरकार और मौजूदा भाजपा के पार्षद केवल राजनीतिक रोटियां और निजी हित ही साधा करते थे। उन्होंने कहा कि आम जनता को परेशान ना कर नए संसाधनों को इनकम का जरिया बनाया जाए। उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने खबर की पुष्टि की है।
Breakng
- राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण-उपायुक्त
- ग्राम पंचायत प्रधानों द्वारा लाखों का गमन : मेलाराम शर्मा
- दिल्ली विजय पर हरिपुरधार भाजपा ने निकाली रैली
- बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च से 12 अप्रैल, 2025 तक होगा आयोजित- सुमित खिम्टा
- विधानसभा उपाध्यक्ष ने सिविल हॉस्पिटल ददाहु में एक्स-रे प्लांट का किया लोकार्पण
- सिरमौर की 2,400 बीघा जमीन पर लहलहाएगी अमरूद की खेती
Tuesday, February 11