राजगढ़ (हिमाचल वार्ता न्यूज):- आगामी 10 मई को अक्ष्य तृतीया के पावन अवसर पर राजगढ़ में ब्राह्मण समाज कल्याण इकाई के सौजन्य से भगवान परशुराम जंयती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाएगी । यह जानकारी ब्राह्मण समाज कल्याण की राजगढ़ इकाई के अध्यक्ष हरदेव भारद्वाज ने सोमवार को यहां कार्यकम के आयोजन के संबध इकाई की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होने बताया कि माता रेणुका और ऋषि जमदग्नि के पुत्र भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं जोकि इस धरा पर सदैव अजर और अमर है । हरदेव भारद्वाज ने बताया कि भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर 10 मई को प्रातः आठ बजे स्थानीय शिरगुल मंदिर राजगढ़ में भू देवों द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा । तदोंपरांत करीब साढ़े 9 बजे शिरगुल मंदिर से शिरगुल चैक तक भव्य शोंभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों लोग भाग लेंगे । उन्होने बताया कि परशुराम जंयती के उपलक्ष्य पर ब्राह्मण समाज कल्याण इकाई द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाएगा । हरदेव भारद्वाज ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि भगवान परशुराम जंयती के अवसर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें ।
बैठक में इकाई के सचिव वेदप्रकाश शर्मा, रजनकीकांत शर्मा, हरदेव शर्मा, शेखर शर्मा, अमित शर्मा, एडवोकेट अनिल शर्मा, निषेश शर्मा सहित ब्राह्मण समाज कल्याण इकाई के सदस्यों ने भाग लिया ।