नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) ( रंजना शर्मा ) : -शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बना चुके स्कूल करियर एकेडमी का दसवी कक्षा का परिणाम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शतप्रतिशत रहा है। स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। जिसमें देवांश मोहिल ने (गणित व संस्कृत में 100 में से 100 अंक) 97.71%, राजीव ने (कंप्यूटर में 100 अंक) 97.43% प्रजा (विज्ञान में 100 अंक) 96.71%, अथर्व शर्मा (गणित में 100 अंक) 96.71%, वंशिका ठाकुर 96.43%, विवान 96.29% अंकुश शर्मा 96.29% सुयश (गणित में 100 अंक) 95.86%, आदित्य जसपाल 95.71%, तनीषा पुंडीर 95.71% आस्था 95.14%, मेघा चौहान ने 95% अंक प्राप्त किए।
12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम भी काफी सराहनीय रहा जिसमे विज्ञान संकाय की वैशाली शमी ने 500 में से 484 अंक लेकर हिमाचल में 10वां स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए भी कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है वह अपने शहर के करियर अकादमी के बेहतरीन शिक्षकों से शिक्षा का लाभ उठाकर अपने सपनों को सा धरकार कर सकते हैं।
करियर अकादमी के अध्यक्ष श्री शिव शंकर राठी जी. डायरेक्टर श्री मनोज राठी व ललित राठी तथा प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलंकी ने बच्चों के शत प्रतिशत परिणाम के लिए उनको हार्दिक बधाई दी है व अपना आशीर्वाद प्रदान किया। स्कूल ने इस सफलता का श्रेय स्टाफ तथा अभिभावको को दिया। स्कूल प्रबंधन के द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य में भी इस प्रकार की सफलता पाने के लिए शुभकामनाएं दी है।