नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- करियर अकादमी के दो छात्रों ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करने में सफलता हासिल की है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल 2024 को किया गया था।
सुरला से ताल्लुक रखने वाले आशुतोष पंवार ने बचपन से ही सैन्य अधिकारी बनने का लक्ष्य बनाया हुआ है। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आशुतोष अपने लक्ष्य को भेदने में आगे बढ़ गया है।
रणवीर सिंह व बबीता पंवार के घर जन्में आशुतोष ने करियर अकादमी में ही पढ़ाई की है। उधर, विनय कुमार के पिता भी सेना में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। खास बात ये है कि विनय पहले जेईई मेन्स की तैयारी में जुटा हुआ था, लेकिन असल मकसद सैन्य अधिकारी बनने का था। लिहाजा, एनडीए की परीक्षा का भी प्रयास किया।एसपी