पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं पांवटा साहिब के चुंगी नंबर 6 में दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी मुताबिक पांवटा के परशुराम चौक से आंजभोज को जोड़ने वाली सड़क में चुंगी नंबर 6 के समीप दो कारो की टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में भी दहशत मच गई। वहीं मौजूद लोगों ने घायल व्यक्तियों को तुरंत गाड़ी से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि एचपी 17 ए 9326 ओर एचपी 17 f 1423 कार की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं सिविल अस्पताल के डॉक्टर से जब बातचीत की तो उन्होंने कहा कि सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है और मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई है।
पुलिस जवानों ने बताया कि दो कारों की ज़ोरदार टक्कर हो गई है दोनों पक्षों बयान कलमबंध किये जा रहे है। उसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।