पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- नदियों में चल रहे अवैध माइनिंग के धंधे पर वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। वन विभाग कोलर रेंज के रेंज ऑफिसर महेंद्र सिंह और उनकी टीम ने शुनकर खड्ड में हो रहे अवैध खनन की मिली सूचना के आधार पर अचानक दबिश दी।
मौके पर टिप्पर संख्या एचपी 17डी 5263 खड्ड से अवैध माइनिंग कर रहा था। वन विभाग की टीम को देखकर टिप्पर चालक ने भागने की कोशिश की। वन विभाग के अधिकारी और उनकी टीम ने अपनी जान को जोखिम में डालकर टिप्पर को चालक सहित अपने घेरे में ले लिया।
रेंज ऑफिसर महेंद्र सिंह ने अवैध मिनरल से भरे टिप्पर को कब्जे में लेते हुए उसे पर 75,00 का जुर्माना किया। मौके पर जुर्माना वसूलकर टिप्पर को रिलीज कर दिया। वन विभाग के अधिकारी ने अवैध खनन करने वाले चालक को चेतावनी भी।
उन्होंने कहा कि यदि फिर से इस वन अधिकार क्षेत्र में अवैध माइनिंग करते हुए पाए गए तो गाड़ी को इंपाउंड कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी