नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज डॉ.वाई.एस.परमार महा विद्यालय नाहन में जिला सिरमौर के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना के लिए स्थापित किए गए मतगणना हॉलों का निरीक्षण किया।
उन्होनें सम्बन्धित अधिकारीयों को बिना किसी व्यवधान के मतगणना प्रक्रिया को सम्पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा मतगणना स्थल पर चिन्हित मिडिया स्थल का निरीक्षण किया। उन्होनें मतदान प्रक्रिया के लिए आज रवाना हो रही पोलिंग टीमों का भी जायजा लिया।
उपायुक्त ने दिंवगत अरविन्द चौधरी कृषि विस्तार अधिकारी राजगढ़ जिन्हें लोकसभा चुनाव हेतू सहायक पीठासीन अधिकारी (एपीआरओ) नाहन नियुक्त किया गया था की पिछले कल गत सांय अचानक (दिल का दौरा) हार्ट अटैक आने से हुई मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर.वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल, तहसीलदार निर्वाचन मोहेन्द्र ठाकुर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Breakng
- राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण-उपायुक्त
- ग्राम पंचायत प्रधानों द्वारा लाखों का गमन : मेलाराम शर्मा
- दिल्ली विजय पर हरिपुरधार भाजपा ने निकाली रैली
- बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च से 12 अप्रैल, 2025 तक होगा आयोजित- सुमित खिम्टा
- विधानसभा उपाध्यक्ष ने सिविल हॉस्पिटल ददाहु में एक्स-रे प्लांट का किया लोकार्पण
- सिरमौर की 2,400 बीघा जमीन पर लहलहाएगी अमरूद की खेती
Tuesday, February 11