नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- हिमाचल, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में फैले इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 308 के ट्रेनिंग कार्यक्रम की मेजबानी 20 साल बाद नाहन को मिली है। इस कार्यक्रम को लेकर इनरव्हील क्लब नाहन काफी उत्साहित है। बुधवार को नाहन के जमटा में इनरव्हील का डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हुआ, जिसकी अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 308 सीमा कपूर ने की।
उन्होंने बताया कि ये डिस्ट्रिक्ट पांच प्रदेशों में फैला हुआ है। पूरे भारत में इनरव्हील के 27 डिस्ट्रिक्ट हैं, इनमें 308 भी एक डिस्ट्रिक्ट है। नाहन को 20 साल बाद इस कार्यक्रम की मेजबानी का मौका मिला है। पहले दिन डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। जबकि अगले दिन यानी वीरवार को क्लब ऑफिसर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कार्यक्रम होगा।
दोनों दिन डिस्ट्रिक्ट की सालभर हुई गतिविधियों और उपलब्धियों के साथ साथ 2024-25 में किए जाने वाले हासिल किए जाने वाले लक्ष्यों और विभिन्न गतिविधियों के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी। इवेंट चेयरमैन शशि कीर ने बताया कि वीरवार को डिस्ट्रिक्ट के 72 क्लब के आफिसर ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे। एक क्लब में पांच ऑफिसर की टीम होती है।
आगामी वर्ष में जो भी लक्ष्य दिए जाएंगे, उनको कैसे पूरा करना है, ये सब ट्रेनिंग में बताया जाएगा। ताकि सभी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा पाएं। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि पिछड़े लोगों का उत्थान करें। ये स्वयंसेवी संगठन है, जिसमें महिलाएं स्वैच्छिक तौर पर जुड़ीं हैं। सभी मिलकर अपना फंड एकत्रित करते हैं, जिससे समाजसेवा के कार्य लगातार किए जा रहे हैं।
उधर, डिस्ट्रिक्ट 308 की आगामी चेयरमैन (2024-25)एवं वर्तमान में वाइस चेयरमैन सुजाता आहूजा ने बताया कि इस साल डिस्ट्रिक्ट को 40 साल पूरे हो गए हैं। लिहाजा, इसे रूबी ईयर के तौर पर मनाया जा रहा है। इसमें अलग अलग तरीके से कार्यक्रम किए जाएंगे। इससे पूर्व पहला चरण ये है कि जो नई टीम आती है, उसे कार्य कैसे करना है, उसकी ट्रेनिंग के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
ये इस वर्ष का पहला कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में क्लब से जुड़ीं 250 महिलाएं एकत्रित होंगी, जो अलग अलग शहरों से आएंगी। उन्हें ट्रेनिंग में जो भी लक्ष्य बताए जाएंगे, वो अपने अपने शहर में करेंगे। इस कार्यक्रम को शाइन ब्राइट का नाम दिया गया है।
उधर, कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे इनरव्हील क्लब नाहन की चेयरमैन रखी अग्रवाल, वाइस चेयरमैन रचना गुप्ता और इवेंट की चेयरमैन अलका गर्ग ने बताया कि उन्हें काफी खुशी है कि इस बार इनरव्हील क्लब नाहन को क्लब ऑफिसर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को ऑर्गेनाइज्ड करने का मौका मिला है।
ग्रैंड व्यू रिजॉर्ट जमटा में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट के लगभग ढाई सौ के करीब सदस्य आएंगे। डिस्ट्रिक्ट 308 में 12 जोन हैं, जिसमें 84 क्लब हैं। इस मौके पर क्लब एग्जीक्यूटिव टीम की मधु बिंदल, रचना गौतम, अनुभा गुप्ता, रचना गुप्ता, राखी अग्रवाल, संजना सैनी, ममता अग्रवाल, सुनीता शर्मा, कीर्ति अग्रवाल, सुनैना, अलका गुप्ता, आशु गर्ग समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।