पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– पांवटा साहिब से गुम्मा, राजमार्ग-707 पिछले लगभग 17 घंटे से बंद पड़ा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिलाई के समीप बड़ी मात्रा में पहाड़ का मलबा खिसक कर आ गया था जिसकी वजह से राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई ।
हालांकि सड़क को रिस्टोर करने का काम शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीती शाम के समय बड़े-बड़े पत्थर बीच हाईवे पर आ गिरे। जिस कारण पिछले 17-18 घंटों से मार्ग बंद है। हालांकि मौके पर जेसीबी मशीनें मलबा हटाने के कार्य में जुटी हुई हैं। चूंकि हाईवे पर भारी भरकम पत्थर आ गए है, लिहाजा पत्थर हटाने में समय लग रहा है।
हाईवे बंद होने से काफी परेशनियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। उधर, पुलिस के जवानों की भी मौके पर तैनाती की गई है। ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।