नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):– सिरमौर भाजपा के प्रदेश विशेष कार्यकारिणी सदस्य बलवीर सिंह ठाकुर जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने मीडिया को संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि पिछले कल कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में हिंदू समाज को हिंसक बताकर अपमानित किया है इतना ही नहीं हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी का खुलकर समर्थन किया है हम इसके लिए इन तीनों कांग्रेसी नेताओं की कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हैं इन भाजपा नेताओं ने बताया कांग्रेस पार्टी के नेता हिंदू विरोधी नेता है मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान हिंदू विरोधी बयान दिया था उन्होंने अपने बयान में कहा था कि हमने हिमाचल विधानसभा चुनाव में 97% हिंदू विचारधारा को हराया है शायद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यह भूल गए हैं कि आपको प्रदेश का मुख्यमंत्री किसने बनाया है यदि प्रदेश का हिंदू समाज आपके खिलाफ वोट करते तो आप प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते थे इन नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से सवाल करते हुए पूछा है कि आप तीनों नेता किस समाज से आते हैं और आप हिंदू विरोधी बयान देकर क्या हासिल करना चाहते हैं देश और प्रदेश की जनता आप तीनों कांग्रेसी नेताओं से जानना चाहती है इन भाजपा नेताओं ने अपने संयुक्त बयान में बताया कि हिंदू समाज के लोग कभी भी हिंसा फैलाने का काम नहीं करते हिंसा फैलाने का काम तो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी के नेता करते हैं इन नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए बताया कि आप हिंदू समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बंद करें अन्यथा आपको इसके गंभीर परिणाम भी भुगतने पढ़ सकते हैं इन भाजपा नेताओं ने बताया कि हिंदू समाज के लोग भगवान तथा देवी देवताओं में अपनी अटूट आस्था रखते हैं इसलिए कांग्रेस पार्टी के नेता उनकी भावना के साथ खिलवाड़ करना बंद करें और हिंदू समाज के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगे।
Breakng
- सड़क सुरक्षा के प्रति लगाए जाएं जागरूकता शिविर -एल.आर.वर्मा
- संस्कृत महाविद्यालय से जमा दो की परीक्षा पास कर चुके पुलिस अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा पर उठाए सवाल
- जमीनी विवाद में घायल हुए व्यक्ति ने तोड़ा दम
- जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता द्वारा दो दिवसीय थैरेपीयूटिक कैंप का समापन
- पुरुष वर्ग की शारीरिक परीक्षा में 242 सफल, 698 हुए फेल हो
- 4.720 किलोग्राम चरस समेत करंसी पकड़ी,आरोपी गिरफतार
Tuesday, February 18