नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- “दवा विक्रेता संगठन राजगढ़” की बैठक में शनिवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें क्रांतिशील चौहान को सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि विनोद कुमार को महासचिव बनाया गया।
इसके साथ-साथ प्रदीप ठाकुर को उपाध्यक्ष, प्रमोद पुंडीर और सचिन शर्मा को मीडिया प्रभारी, अमन शर्मा को कोषाध्यक्ष, जबकि विनोद दानी, संचित शर्मा और विवेक शर्मा को सलाहकार चुना गया है।
इससे पूर्व संगठन के पूर्व अध्यक्ष विनोद दानी की अध्यक्षता में दवा विक्रेताओं ने संगठन से जुड़े कई अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर (SHEDULE H-1) और एनआरएक्स दवाओं को सूचीबद्ध करने, दवाइयों की दुकानों में तापमान मापक यंत्र लगाने के बारे में संगठन में शामिल नए विक्रेताओं को जानकारी दी गई।
साथ ही फूड लाइसेंस की अनिवार्यता पर भी चर्चा की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में बिना लाइसेंस के दवा विक्रताओं (झोलाछाप ) से कई समस्याएं पैदा हो रही है।