नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि नाहन के वरिष्ठ पत्रकार सूरत पुंडीर के पिता जी स्व मनी राम पुंडीर का आज तड़के निधन हो गया है।
वह 86 वर्ष के थे तथा पेशे से अग्रणी किसान थे!
उनका निधन उनके पेत्रिक गाँव दुगाना,उपमंडल कफ़ोटा सिरमौर में घर पर हुआ है।वह क़रीब एक सप्ताह से ही कुछ अस्वस्थ चल रहे थे!