नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय की एनएसएस इकाई एवं यूथ इको क्लब के बच्चों ने जमटा वन परिक्षेत्र की नावनी बीट के सतना वन क्षेत्र में आंवला , पीपल , बान , दरेक, बरगद , देवदार , अर्जुन और चीड आदि के वृक्ष लगाए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश शर्मा ने बताया कि पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान एनएसएस और युद्ध को क्लब के छात्रों ने वन संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि एनएसएस और युथ इको क्लब द्वारा प्रतिवर्ष जमटा क्षेत्र के आसपास पौधारोपण किया जाता है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण करना है , क्योंकि दिन प्रतिदिन वन क्षेत्र घट रहा है।
उन्होंने छात्रों से आवाहन किया कि प्रतिवर्ष अपने घर और आसपास के क्षेत्र में एक बार पौधारोपण अवश्य करें। इस दौरान वनरक्षक सुखचैन ठाकुर , एनएसएस प्रभारी प्रभात शर्मा एवं जसबीर ठाकुर तथा यूथ इको क्लब प्रभारी शालू धीमान एवं रणवीर ठाकुर भी उपस्थित रहे।