नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- जिला आयुष विभाग के सौजन्य से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस शिविर में 49 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हीमोग्लोबिन की रक्त जांच की गई। संबंधित बीमारियों का इलाज भी किया गया। नवजोत कौर ने बताया कि आयुर्वेद हमारे अपने देश की चिकित्सा पद्धति है, जो बीमारियों के साथ-साथ व्यक्ति के स्वास्थ्य की भी रक्षा करती है। उन्होंने लोगों को ऋतुओं के अनुसार अपना खान-पान करने और जीवन में योग को अपनाकर बेहतर जीवन शैली बनाने का प्रयास करने की सलाह दी।
शिविर में आयुष विभाग के आयुर्वैदिक फार्मेसी अधिकारी राजेश ठाकुर, योग गाइड बलदेव धामटा एवं ललिता पोजटा, आशा वर्कर दया देवी, विद्या देवी, सुनीता देवी और आयुष कर्मचारी धर्म सिंह ने भाग लिया।
इस शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूक करना है। आयुष विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें और वे स्वस्थ जीवन जी सकें।