नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– नाहन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ा बन गांव में हाथियों का आतंक फैला हुआ है, जिसने ग्रामीणों की फसलें बर्बाद कर दी हैं। यही नहीं हाथियों के आतंक के चलते गांव में दहशत का भी माहौल बना हुआ है।
वन विभाग से मदद की अपील की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण यह समस्या बढ़ रही है।
गुनानंद, बाबूराम और शंभू दत्त ने बताया कि सुबह खेतों में हाथी आ गए थे, जिन्होंने उनकी धान और मक्की की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि यह हाथी उत्तराखंड से सिंबल वाडा रेंज में आते हैं और यमुना नदी को क्रॉस करके हिमाचल की वन सेंचुरी में घुसते हैं। बता दे कि पिछले वर्ष नजदीक लगते कोलर गांव में भी हाथी के द्वारा एक बुजुर्ग महिला को पटक कर मार दिया गया था।
वही बड़ा बन के ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों ने उनकी फसलें बर्बाद कर दी हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने वन विभाग से मदद की अपील की है, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी रिपेलर मशीन लगाने की मांग की है, जिससे हाथियों को गांव से दूर रखा जा सके।
लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर वन विभाग ने मदद नहीं की, तो वे अपने स्तर पर हाथी रिपेलर मशीन लगाने के लिए मजबूर होंगे।
इस मामले में ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है और वन विभाग से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि वन विभाग को इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए, नहीं तो ग्रामीणों को अपने स्तर पर कार्रवाई करनी पड़ेगी