नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- करियर अकादमी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में 5 सितम्बर 2024 की प्रातः शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। शिक्षको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी तथा उपप्रधानाचार्या रोज़ डिसूजा ने दीप ज्योति प्रज्जवलित कर शुभआरम्भ किया।
इसके पश्चात् विद्यालय के छात्रो ने समूह नृत्य, सोलो डांस, ड्यूड डांस, गीत प्रस्तुती तथा नाटी द्वारा सभी का मन मोह लिया। छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था।छात्रों ने डा. राधाकृष्णन् द्वारा किए गए अथक प्रयासों को सराहा व अपने शिक्षको को छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया।
प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की हमारे समाज मे महत्वपूर्ण भूमिका है।राष्ट्रीय विकास का आधार शिक्षक ही है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षको को शिक्षकदिवस की शुभकामनाएं दी |
प्रबंधक समीति के चेयरमैन शिवशंकर राठी तथा निदेशक मनोज राठी ने विद्यालय के शिक्षको के अथक प्रयासों को सराहा व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी |