नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ) :- भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों की आपसी खींचातान के बीच नगर परिषद में 6 सितंबर को बदन एह श्रृं की तय बैठक नप के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग को डेंगू हो जाने के कारण नही हो सकेगी। आरोप है कि पिछले पांच महीने से बैठक न होने से नगर परिषद एक्ट का उल्लंघन हो रहा है। भाजपा शासित परिषद नियमित बैठक न होने के मामले को अदालत में ले जाने का मन बना चुकी है।
गौर तलब है कि भाजपा शासित नगर परिषद की पिछले 5 महीनों से एक बार भी सदन की बैठक नही बुलाई जा सकी। इसके पीछे कारण चाहे सियासी हो फिर प्रशासनिक बैठक न बुलाने को लेकर ईओ पर दबाव के आरोप लगते रहे है। पूर्व में तैनात ईओ लंबी छुट्टी पर है। सरकार ने अजय गर्ग को अडिशनल चार्ज सौंप रखा है।
उधर कांग्रेस भाजपा पार्षदों की आपसी खींचतान के कारण बैठक लगातार टलती रही है। लेकिन शुक्रवार को नप अध्यक्ष की सहमति से ईओ ने सदन की बैठक तय कर दी थी लेकिन ईओ खुद ड़ेंगू से ग्रस्त हो गए है। सो अब बैठक की तारीख़ दुबारा तय होगी।
भाजपा के पार्षद विक्रम वर्मा ने आरोप लगाया कि पिछले 5 महीनों से सदन की बैठक नही हुई है। यह सब सरकार के सियासी दबाव के कारण हो रहा है। पूर्व में पारित प्रस्तावों पर ईओ ने करवाई नही की।