नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– स्वास्थ्य खंड धगेड़ा के अंतर्गत हैल्थ सब सेंटर गौंत में आयोजित एन.सी.डी. कैंप में सड़क बंद होने से मेडिकल टीम नहीं पहुंच पाई। इससे दो दर्जन से अधिक मरीजों को बिना चैकअप के लौटना पड़ा। मरीजों में बुजुर्ग, युवा और बच्चे शामिल थे, जिन्हें दो से तीन किलोमीटर दूर से आना पड़ा।
मेडिकल टीम प्रभारी डॉ. तान्या अग्रवाल ने बताया कि सड़क बंद होने के कारण टीम का सेंटर पहुंचना रिस्की था, इसलिए टीम लौट गई। उन्होंने कहा कि अगले माह फिर से एन.सी.डी. कैंप आयोजित किया जाएगा।
बी.एम.ओ. डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने कहा कि स्टाफ की कमी के चलते दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां नियमित स्वास्थ्य कार्यकर्ता की तैनाती होगी।
हैल्थ सब सेंटर गौंत में 2019 से नियमित स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पद रिक्त चल रहा है। लोगों द्वारा कई मर्तबा इस बारे विभाग और प्रशासन का अवगत करवाया जा चुका है।