नाहन-( हिमाचल वार्ता न्यूज) जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा 29 सितंबर, 2024 को सिरमौर जिला की तहसील कमरऊ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में रोजगार मेला प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें कालाअंब, पांवटा साहिब व बद्दी से लगभग 40 कंपनियां भाग लेंगी।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में लगभग एक हजार युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं, बी.टेक , बी.एससी, एम.एससी, आईटीआई, बी.फार्मा व एम.फार्मा डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों अपना पंजीकरण EEMIS PORTAL पर भी अवश्य करें। आवेदन संबंधी समस्याओं हेतु नजदीकी उप रोजगार कार्यालय अथवा कार्यालय दूरभाष 01702-222274, 82196 63445 पर भी संपर्क कर सकते है।
Breakng
- 07और 08 फरवरी को पांवटा साहिब में 71वी राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता
- पांवटा नगर परिषद में लाखों की धांधली के आरोप
- नाहन में आवारा कुत्तों का आतंक,स्कूटी पर जारहे युवक पर किया हमला
- एडीएम की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शिविर का आयोजन
- कालाअंब सिस्टोल फार्मा के मैनेजर की दर्दनाक मौत
- सिरमौर में 03 नदियों के तटीयकरण पर खर्च होंगे 376 करोड़ रुपए
Thursday, January 23