कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज)सिविल पेंशनर एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन खंड निरमंड जिला कुल्लू की एक अहम बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष वीर सिंह राणा की अध्यक्षता में विश्राम गृह निरमंड में हुई। बैठक के बाद तमाम पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर एक आक्रोश रैली बस स्टैंड निरमंड से एसडीएम कार्यालय तक निकाली। यह आक्रोश रैली सरकार द्वारा पेंशनरों की विभिन्न मांगों जैसे डीए की पेंडिंग 12 फीसदी किश्त की अदायगी करने, 1 जनवरी, 2016 से नए स्केल के एरियर की एक मुश्त अदायगी करने, लीव इन कैशमेंट का भुगतान करने, हर माह की पहली तारीख को पेंशन प्रदान करने इत्यादि मांगों को लेकर निकाली गई।
अपनी इन तमाम मांगों को लेकर पेंशनरों ने एसडीएम कार्यालय प्रांगण में भी धरना-प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को एसडीएम निरमंड के माध्यम से प्रेषित किया। सिविल पेंशनर एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन खंड निरमंड के महासचिव किशन चंद डोगरा ने बताय कि आज निरमंड में आयोजित पेंशनरों के इस धरना-प्रदर्शन व आक्रोश रैली में निरमंड खंड के सभी पेंशनरों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट किया।