नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)सिरमौर जिला में शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान रखने वाले अरिहंत इंटरनेशनल ने राज्य स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ना प्रारम्भ कर दिया है।
विद्यालय के प्रतिभागियों ने मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता के पेचक सिलट चैंपियनशिप में भाग लिया तथा अपने -अपने आयु वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विद्यालय को राज्य स्तर पर अलग पहचान दिलाई।
अलीशा अंसारी, धैर्य राणा, और समरवीर सिंह ने पेचक सिलट की टेंडिंग फाइट में अपने अपने आयु और भार वर्गों में गोल्ड मेडल जीत कर जिला व विद्यालय का नाम ऊंचा किया।
अलीज़ा अंसारी, व अलीना अंसारी ने फाइट में अपने आयु और भार वर्ग में भाग लेकर दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल जीता।
विद्यार्थियों को यहां तक पहुचाने में विद्यालय प्रबंधन तथा मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक जावेद का विशेष योगदान रहा।
विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्या देविंदर साहनी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि राज्य स्तर पर यह प्रदर्शन दर्शाता है कि विद्यालय केवल शैक्षिक गतिविधियों पर ही नहीं बल्कि ऐसी गतिविधियों पर भी अतिरिक्त कार्य करता है जिससे विद्यार्थियों का मानसिक व शारीरिक विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य एक विद्यार्थी को अच्छा नागरिक बनाने का भी है जिस से वह भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना कर सके।
5वीं राज्यस्तरीय पेचक सिलट चैंपियनशिप का आयोजन भीमा काली मंदिर, मंडी में 21 सितंबर 2024 को हिमाचल प्रदेश पेचक सिलट एसोसिएशन द्वारा किया गया।
पेचक सिलट एक इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट्स खेल है जो भारत में बहुत लोकप्रियता प्राप्त कर चुका है, और भारत सरकार और खेलो इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है।
विद्यालय के चेयरमैन श्री अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐसा वातावरण प्रदान करना जिससे व शारीरिक , मानसिक और बौद्धिक रूप से सशक्त हो सक