नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) ( संजय सिंह):– स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के आदर्श मोनाल इको क्लब से जुड़े विद्यार्थियों ने आज नौणी के बाग में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान के तहत प्राचीन और ऐतिहासिक बाउड़ी की साफ सफाई करके जल संरक्षण की सीख दी ,विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार उनके विद्यालय के आदर्श मोनाल इको क्लब के बच्चों और अध्यापकों ने मिलकर नौणी में राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम के तहत एक साफ सफाई अभियान चलाया ,इको क्लब इस एक दिवसीय अभियान में एक बहुत बड़ी जन उपेक्षित प्राचीन बाउड़ी के उद्धार का सफलतम प्रयास किया ,आदर्श मोनाल इको क्लब से जुडे लगभग 120 विद्यार्थियों और अध्यापकों ने मिलकर जलसंरक्षक और प्राचीन जलश्रोतों के रखरखाव का एक संदेश जनता को दिया , आज सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक चले इस अभियान में बच्चों द्वारा बाउड़ी का घास ,पत्ते ,कीचड़ और लोगों द्वारा बाउड़ी में डाले गये कूड़े कचरे को साफ करके बाद में बाउड़ी में सफेदी भी की गई , नौणी में ऐतिहासिक भगवान नरसिंह मंदिर के प्रांगण में स्थित हजारों साल पुरानी इस प्राचीन जल बाउड़ी को संवारने के बाद विद्यार्थियों ने भगवान नरसिंह की पूजा अर्चना और एक सामुहिक प्रार्थना करके प्रकृति के द्वारा प्रदान किये गये संसाधनों को बचाने संवारने का प्रण भी लिया , यह स्वच्छता अभियान में क्लब के प्रभारी अध्यापकों डॉ.श्रीकांत ,अर्जुन सिंह ,सपना ,दिनेश भारद्वाज और रोशनी कपूर के नेतृत्व में सम्पन हुआ ,जबकि आरोही, सिमरन ,साधना ,शंकर ,परिधि , अक्षायनी ,अदिति राणा ,सिधार्थ ,प्रियांशु ,दिव्यांश ,अमन ,दिव्या आदि ने विद्यार्थियों के अलग अलग समूहों का निर्देशन किया ,
Breakng
- सिरमौर डोज बॉल संघ के विवेक शर्मा बने अध्यक्ष
- हरिपुरधार में तड़के गिरी सुरक्षा दीवार, 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
- ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़ के जयेश और समर्थ राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित
- श्रावण के पहले सोमवार शिव मंदिर में पौड़ी वाल में शिवभक्तों का लगा तांता।
- डीएवी विद्यालय नाहन में समर कैंप का आयोजन
- विधानसभा उपाध्यक्ष ने गताधार में सड़कों का लिया जायजा
Monday, July 14