नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):- दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए चयनित उपमंडल संगड़ाह के गांव गत्ताधार की कृतिका शर्मा का जमा दो विद्यालय गत्ताधार में नागरिक अभिनंदन किया गया।
इस दौरान कृतिका ने अपने पुराने स्कूल के छात्रों से बातचीत की और लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। कृतिका वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय पांवटा में बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है और इससे पहले उनकी स्कूल की शिक्षा गत्ताधार से ही हुई। बतौर एनसीसी कैडेट एवरेस्ट फतह के लिए उनका चयन हुआ है।