नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)हर कार्यों को अलग तरह से करने लिए प्रसिद्ध अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय ने प्रसिद्ध उद्योगपति स्वर्गीय रतन टाटा को विशेष श्रद्धांजलि देते हुए अंतर – कक्षाओं के बीच एक संगोष्ठी का आयोजन अंग्रेजी भाषा में किया गया।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विशेष आमंत्रित अतिथि रवीना शर्मा तथा बालिका छात्रावास निरीक्षक मोक्षिका ने निर्णायक की भूमिका निभाई
। मंच का संचालन कक्षा बारहवीं की शैलजा तथा ग्यारहवीं कक्षा की श्वेता ने किया।
सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार के माध्यम से सभा में उपस्थित सभी श्रोतागणों को प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में प्रथम वंशिका कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय, द्वितीय वेदिका ग्यारहवीं विज्ञान संकाय, तृतीय स्थान स्नेहा शर्मा बारहवीं कला संकाय रही।
विद्यालय ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 1100, 700 तथा 500 रुपए के नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया।
विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्या देविंदर साहनी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रही।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमें स्वर्गीय रतन टाटा के जीवन से सीख लेनी चाहिए ! उन्होंने सम्बोधन में आगे कहा कि स्वर्गीय रतन टाटा जी ने लाखों भारतीयों को करुणा, दया और परोपकार के गुणों के साथ सफल नेता बनने के लिए प्रेरित किया है और समाज, राष्ट्र और सबसे वंचितों की देखभाल को प्राथमिकता देकर सच्चे देशभक्त बनें! अपनी खुद की संपत्ति का 65% दान और 500 करोड़ कोविड की रोकथाम के लिए दान करना बताता है कि वह एक मसीहा थे!
विद्यालय के चेयरमैन श्री अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से उचित मंच प्रदान करना है।